IIT JEE मेंस परीक्षा मे प्रैक्सिस विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। कहते हैं की प्रतिभाएं सिर्फ बड़े शहरों में नहीं पलती हैं, यदि कुशल मार्गदर्शन हो और विद्यार्थी के अंदर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कम संसाधनों के होते हुए भी बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं मंडल के ख्याति प्राप्त प्रैक्सिस विद्यापीठ संस्थान की जहां जनपद बस्ती के विकास खंड रूधौली के इतिहास में शांतिनगर में संचालित प्रैक्सिस विद्यापीठ के 12वीं कर चुके जयशंकर पांडेय ने 93.06% व राजन गुप्ता ने 81.03% और प्रियांशु द्रिवेदी ने 78% अंक प्राप्त कर विद्यापीठ का मान ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपना कीर्तिमान बनाया है।
साथ ही उपरोक्त संस्थान की शाखा शिवा कालोनी बस्ती में संचालित विद्यापीठ के अनमोल अग्रहरी ने 98.03% ऋषभ दूबे ने 97.53% व दिव्यांश ने 95.75%, अम्मान अहमद ने 95.06% प्राप्त कर इन विद्यार्थियों ने ये बताया कि पूरी लगन व मेहनत की जाए तो वो सफलता यही छोटे से जनपद से और तहसील स्तर पर रहकर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा लेकर हासिल की जा सकती है, जो शिक्षा माता पिता के द्वारा कोटा, कानपुर आदि बड़े शहरों में जाकर और लाखो रुपए खर्च करने के बावजूद भी हासिल नहीं हो पाती है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
परिणाम घोषित होने के पश्चात रूधौली विद्यापीठ संस्थान के निदेशक सुशांत पांडेय ने कहा यह हर्ष का माहौल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व अध्यापकों के अथक प्रयासों का परिणाम है। वही शिवा कालोनी में संचालित प्रैक्सिस विद्यापीठ के निदेशक इं. प्रशांत पांडेय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य भेदने की आवश्यकता है, और प्रैक्सिस विद्यापीठ संस्थान हर संभव भूमिका अदा कर विद्यार्थियों को निखारने में प्रयासरत हैं।