जीआईसी परिसर में 298 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न:https://youtu.be/RpWeUXk-3JY?feature=shared

जीआईसी परिसर में 298 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज परिसर में 298 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी वर-वधु को आशीर्वाद दिया तथा दैनिक जीवन के लिए उपयोगी सामान वर्तन आदि प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा संचालित यह एक प्रमुख योजना है, जिसके द्वारा गरीब बहन, बेटियो की शादी करायी जाती है।

इसके अन्तर्गत आनलाईन आवेदन लिये जाते है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जोड़े पर रू0 51000 व्यय करने का प्रावधान है, जिसमें से उन्हें रू0 10 हजार तक का उपहार स्वरूप वस्त्र, वर्तन, बैग, आभूषण तथा अन्य सामान दिया जाता है तथा 35 हजार रूपये नकद विवाहिता के खाते में भेंजे जाते है। शेष 6000-रूपये विवाह समारोह पर खर्च किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा 2 लाख रूपये होने चाहिए।


समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि लक्ष्य 1400 के सापेक्ष कुल 1430 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। आज के कार्यक्रम में विकास खण्ड बहादुरपुर के 33, बनकटी के 14, बस्ती के 34, दुबौलिया के 12, गौर के 24, हर्रैया के 11, कप्तानगंज के 29, कुदरहा के 17, परसरामपुर के 20, रामनगर के 05, रूधौली के 22, सल्टौआ गोपालपुर के 16, सॉऊघाट के 24, विक्रमजोत के 4, नगर पंचायत बनकटी के 4, नगरपालिका के 01, भानपुर के 12, गनेशपुर, हर्रैया व मुण्डेरवा के 1-1, कप्तानगंज के 03, नगर बाजार के 8 तथा रूधौली के 2 कुल 298 जोड़ों का विवाह कराया गया।


इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी.एस. ब्लाक प्रमुख सदर राकेश श्रीवास्तव, सॉऊघाट के अभिषेक कुमार, जगदीश शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी विकास लालजी यादव, बीडीओ रामनगर वर्षा वंग, सॉऊघाट के मनोज कुमार श्रीवास्तव, बहादुरपुर के आलोक कुमार पंकज, गौर के राजेश कुमार सिंह, कप्तानगंज के रमेश दत्त मिश्र, सदर आदित्य कुमार सिंह, वीना सिंह तथा विवाहित जोड़ों के परिवारीजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared