सीडीओ महराजगंज विकास भवन सभागार में सहायक विकास अधिकारी कृर्षि समेत मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ किया बैठक

गजेन्द्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज, 12 फरवरी 2024, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं जनपद में कार्यशील कृषक उत्पादक संगठनो के अध्यक्ष (मैनेजिंग डाइरेक्टर) एवं कोषाध्यक्ष (अन्य डाइरेक्टरों) के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशकों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा मछली पालन, कृषि बागवानी, सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्टिंग, काला नमक चावल, स्ट्राबेरी की खेती आदि के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को विस्तार से बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित निदेशकों से जैविक कृषि संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के सम्बन्ध में भी बात की गयी।


बैठक में बिल एवं मिलिन्डा गेट्स फाउण्डेशन के अनिमेष श्रीवास्तव एवं अविनाश शेखर द्वारा एफ०पी०ओ० शक्ति पोर्टल पर कृषक उत्पादक संगठनों के पंजीकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और एफपीओ के विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया गया।


बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, व जनपद में कार्यरत कृषक उत्पादन संगठन लेहडा एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, महराजगंज सब्जी उत्पादक कम्पनी लि०, वैदिक कृषि बायो एनर्जी प्रोडयूसर कम्पनी लि०, सर्व कल्याणकारी फार्मर प्रोड्युसर कम्पनी लि०. जम्बूद्वीप फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, कृषिजीव बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी लिए, विश्वबल्लभ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, कारापथ बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, रामचन्द्र दास किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, सी०एस०सी० महराजगंज सदर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० मा पाटेश्वरी वेजीटेबल प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, सृष्टि वूमन फार्मर एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लि० एव अन्य कई कृषक उत्पादक सगठनों के निदेशक तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।

संध्या हत्याकांड का खुलासा: संध्या के पिता ने अंकित उपाध्याय से बातचीत करने से मना किया-वह मानने को तैयार नहीं थी,इस लिए पिता…https://youtu.be/6ZKiujoR-8M?feature=shared

नेपाल राष्ट्र से साइकिल द्वारा यात्रा करके अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियो का हुआ स्वागत

https://youtu.be/6ZKiujoR-8M?feature=shared

Leave a Comment

[democracy id="1"]