मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*नगर पंचायत के सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को खाली करने की शुरुआत होने से मचा हड़कंप*
सदर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कपिलवस्तु के अस्पताल आवास के सामने डाकबंगले के बगल मे नवीन परती की भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से दुकान बनाकर कब्जा किया गया था।जिसको खाली कराने के लिए आज तहसील प्रशासन की टीम ने नगर पंचायत की टीम के साथ मौके पर निशानदेही करते हुए कल तक कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया है
कल तहसील प्रशासन बुल्डोजर से नवीन परती की जमीन को खाली करने की बात कहे।
आज तहसील प्रशासन की टीम तहसीलदार सहित कानूनगो,लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त नवीन परती की जमीन का पैमाइस किया गया तहसीलदार द्वारा नवीन परती की भूमि पर अवैध कब्ज़ा धारियों द्वारा कल तक खाली करने के लिए कहा गया उन्होनें कहा अगर कल तक नवीन प्रति भूमि पर अवैध कब्ज़ा नही हटाया गया तो तहसील प्रशासन कल अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुलडोजर से मकान दुकान को ढहाते हुए खाली कराया जाएगा।
अवैध कब्जे पर हो रही कार्रवाई को लेकर नगर वासियों में हड़कंप मच हुआ है।लोग अचंभित है।तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने बताया की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं यदि कहीं से अवैध कब्जा की शिकायत मिलती है,तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वैसे भी नगर पंचायत में कई जगह पर कई लोगो ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
लेकिन अब कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कल से शुरुआत करने जा रहा है अगर अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चला तो ये नगर पंचायत में अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान की शुरुआत है और धीरे धीरे अनेकों कब्जा धारियों पर कार्यवाही होना तय है।इस दौरान लेखपाल दुर्गेश पांडेय,नगर पंचायत कपिलवस्तु के बड़े बाबू सूरज प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।