मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*बीईओ के कार्य व्यवहार से शिक्षकों में आक्रोश। आक्रोशित शिक्षकों ने किया बीईओ को हटाने की मांग*
खेसरहा – खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पाण्डेय के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध, बीआरसी खेसरहा क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने एकजुट होकर बीईओ को हटाने के लिए आवाज बुलंद कर दिया।
खेसरहा बीआरसी के ब्लॉक अध्यक्ष गयानन्द मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी परिसर में बड़ी संख्या में एकजुट हुए शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ नारेबाजी किया। जरिये वाट्सएप बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए अनुरोध पत्र में बीईओ के तानाशाही पूर्ण कार्य व्यवहार से संबंधित 10 विन्दु की ओर बीएसए का ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्हें खेसरहा से हटाने की मांग किया है।
इस खबर को भी पढ़ें
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
इस दौरान आदित्य पाण्डेय, राजेश्वर प्रसाद मिश्र, नृपेंद्र सहित बडी़ संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।