पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
रिपोर्ट .. सैय्यद शफीकुर्रहमान संतकबीरनगर
सूचना संकुल/प्रेस क्लब के लिए आवंटित भूमि पर प्रस्तावित भवन पर भूतल पर स्थापित होगा प्रेस क्लब,
प्रेस क्लब संतकबीरनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मांग पर डीएम ने दिया आश्वासन
संतकबीरनगर। जनपद के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने प्रेस क्लब संतकबीरनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित सूचना संकुल/ प्रेस क्लब भवन के लिए कलेक्ट्रेट के सन्निकट आवंटित भूमि आ.सं.739/0.316 जिसका क्षेत्रफल लगभग 6000 वर्गफीट है में लगभग 02 करोड़ 93 लाख रू. की लागत से बनने जा रहे भवन के भूतल पर ही प्रेस क्लब संतकबीरनगर स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री तंवर ने आज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिखित अनुरोध पर उक्त आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश शासन से मिलकर तथा पत्र देकर प्रेस क्लब भवन, संतकबीरनगर के लिए भूमि आवंटित कराने का आग्रह किया था। उक्त पत्र एवं आग्रह के क्रम में मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा उक्त पत्र को जिलाधिकारी संतकबीरनगर को संदर्भित कर दिया था।
उक्त संदर्भ के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अभय कुमार मिश्र द्वारा जांच पड़ताल के बाद कलेक्ट्रेट के सन्निकट आ.सं.739/0.316 जिसका क्षेत्रफल लगभग 6000 वर्गफीट भूमि सूचना संकुल/प्रेस क्लब भवन हेतु आवंटित किए जाने के संबंध में पत्र संख्या 69/ शि.लि./2023 दिनांक 16 फरवरी 2023 जारी किया।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
जिलाधिकारी तंवर द्वारा अवगत कराया गया कि आवंटित भूमि में सूचना संकुल/ प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु प्रदेश शासन द्वारा ₹ 02करोड़ 93 लाख अवमुक्त कर दिया गया है। शीघ्रातिशीघ्र कार्यदायी संस्था द्वारा नियुक्त कांट्रेक्टर द्वारा भवन निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों के आग्रह को गंभीरता से लेते हुए प्रेस क्लब भवन भूतल पर ही स्थापित किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, उपाध्यक्षगण शोभित कुमार पाण्डेय, राज नारायण मिश्र, राहुल राय के अलावा पुनीत मिश्रा, महामंत्री रमेश कुमार शर्मा, बिट्ठल जी गुप्ता, अजित नाथ मिश्र, के.के.मिश्रा, पंकज गुप्ता, जी.एल.वेदांती, गोरख नाथ मिश्रा, साहिल खान, जितेंद्र पाठक आदि शामिल रहे।