बरगदवा के थानेदार 24 घंटे के अंदर चोरी के बाइक समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार -गजेंद्र नाथ पांडेय-purvanchal bulletin निष्पक्ष खबर अब तक

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक



पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 10.02.24 को शाम 16.30 बजे ग्राम देवघट्टी से चोरी गयी मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर UP 56W6002 जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर तत्काल तलाश प्रारम्भ की गयी ।

दिनांक 11.02.24 को समय 10.40 बजे पड़ियाताल से मुखबीर की सूचना पर चोरी गयी मो0सा0 की बरामदगी व अभियुक्त

*आजाद खांन पुत्र हफीज खांन निवासी बरगदवा टोला बरैठवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष* की गिरफ्तारी करते हुए अन्दर 24 घण्टे अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।

मु0अ0सं0 21/24 धारा 379 को अन्तर्गत धारा 379/411 तरमीम कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तारी का स्थाना दिनांक व समय- पड़ियाताल समय 10.40 बजे*


*बरामदगी विवरण- 1. एक अदद चोरी की मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर न0 UP 56 W 6002*
*अभियुक्त का नाम व पता*
1. आजाद खांन पुत्र हफीज खांन निवासी बरगदवा टोला बरैठवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष
*अभियुक्तगण आपराधिक इतिहास*
1. 21/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना बरगदवा जनपद महराजगंज।
2.110/2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बरगदवा जनपद महराजगंज


*गिरफ्तारी करने वाली बरदवा पुलिस टीम*
1. SSI राजकुमार वर्मा
2. का0 रोहित कुमारण
3. का0 संदीप मौर्या

Leave a Comment