समय का अनुपालन ही अनुशासन है – सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

समय का अनुपालन ही अनुशासन है – सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के बीआरसी एकेडमी वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर नगर पंचायत रुधौली में कक्षा 10 के छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर रिटायर्ड सीडीओ हुबलाल ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि सर्वप्रथम हम सभी को अनुशासित होना चाहिए और समय का अनुपालन ही अनुशासन है माता-पिता की सेवा अवश्य करें उनका आशीर्वाद लेकर किसी भी कार्य का प्रारंभ करें क्योंकि माता-पिता ही ईश्वर हैं।

विद्यालय निदेशक सुनील शुक्ला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी भी अपने धैर्य को न खोएं आप जब धैर्य पूर्वक अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर कार्य करते हैं तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक वंदना शुक्ला ने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार है आने वाले समय मे आप लोग सफलता का परचम लहरा कर अपना अपने परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक का अपने विद्यार्थियों से सिर्फ इतना उम्मीद होता है कि वह जीवन मे खूब सफलता हासिल कर नेक इंसान बने ।

इस अवसर पर शादाब खान, प्रियंका पांडेय, पाटनदीनन,राजेंद्र प्रसाद, प्रियंका त्रिपाठी, कनक भूषण, प्रसून, कामिनी, राहुल, नेहा, खुशबू ,मोहन , विशाखा, आव्या, रिद्धि, सिद्धी, शुभांशु पीयूष सुधांशु आलोक नंदिनी अदिति साक्षी श्रेया सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment