राष्ट्रीय चैनल जन टीवी की स्टेट हेड चांदनी सिंह ने बस्ती के लाल आशु अनादि को किया सम्मानित

राष्ट्रीय चैनल जन टीवी की स्टेट हेड चांदनी सिंह ने बस्ती के लाल आशु अनादि को किया सम्मानित

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती


बस्ती। सूबे की राजधानी लखनऊ के हृदय हजरतगंज स्थित होटल सिलवट में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 10 पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।


जिसमें जनपद बस्ती से जन टीवी के जिला संवाददाता आशु अनादि को भी सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।
आशु अनादि का सम्मानित होना ना सिर्फ आशु अनादि का सम्मान रहा अपितु पूरे जनपद का सम्मान है।


जिन्होंने निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए बस्ती जनपद को प्रादेशिक पटल पर रखा।
जन टीवी की उत्तर प्रदेश हेड चांदनी सिंह ने विशेष तौर पर आशु अनादि की तारीफ करते हुए बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारिता को सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने का कार्य आशु अनादि ने किया


जन टीवी का मुख्य उद्देश्य है जन जन की आवाज
जिसे आशु अनादि ने बड़े ही गंभीरता से उठाया है जिसके कारण उन्हें टॉप टेन में रखा गया।।



आशु अनादि ने बताया कि जन टीवी के द्वारा हमें यह सम्मान प्रदान किया गया जिसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं साथ ही निकट भविष्य में समाज के अंतिम व्यक्ति का आवाज को बुलंदी से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Leave a Comment