मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*आवास निर्माण में लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त*
सिद्धार्थनगर नगर पालिका में 46 और उसका बाजार नगर पंचायत में 21 एंव कपिलवस्तु में सात पात्रों ने पहली और दूसरी किस्त का धन लेने के बावजूद भी निर्माण अभी तक नहीं शुरू करवाया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पहली और दूसरी किस्त का धन लेने वाले पात्रों ने अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया है। जिसकी पुष्टि होने पर जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग सख्त हो गया है। एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ करवाई किए जाने की चेतावनी भी दी है।
हर गरीब को पक्का घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पत्रों का चयन कर उन्हें तीन किस्त में ढाई लाख रुपए घर बनाने के लिए दे रही है। मगर सिद्धार्थनगर , उसका बाजार एवं कपिलवस्तु नगर पंचायत में करीब 5 दर्जन ऐसे पात्र हैं, जो पहली और दूसरी किस्त का धन पाने के बावजूद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करवा पाए हैं। ऐसे पत्रों का विभाग जांच करवरकर उनका नाम नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा करवा दिया है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
चिन्हित लाभार्थी अगर एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य आरंभ नहीं करवाएंगे तो उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करवाएगी। सिद्धार्थनगर नपा में 46 और उसका नगर पंचायत में 21 एवं कपिलवस्तु में सात ऐसे लाभार्थी है, जो निर्माण कार्य आरंभ नहीं करवाए हैं। इस बारे में डूडा की परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि जिन लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम व दूसरी किस्त पाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करवा रहे हैं। अगर यह एक सप्ताह के भीतर निर्माण नहीं करवाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।