शनिवार को महराजगंज जनपद में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की देखें हाल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


1.“मिशन शक्ति अभियान” के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति बालिकाओं/महिलाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक


2.महराजगंज पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम, वित्तीय प्रतिष्ठान आदि की सघन चेकिंग कर आस-पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई ।
3 .पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, कास्तकारों, किसानों के साथ थानों में शान्ति समिति की बैठके कर सौहार्दपूर्ण,स्वस्थ वातावरण बनाए रखने हेतु एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । तथा समस्त थानों प्रभारियों को उपरोक्त प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।



4. शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- *24* व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151 मे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया ।



5. पैदल गश्त
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके तथा *00* व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट मे कार्यवाही की गयी ।

6.*आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही*

मदरसा बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम ने किया बैठक


*थाना बृजमनगंज द्वारा की गयी कार्यवाही*- अभियुक्त, राजेश साहनी पुत्र स्व0 वीरबल साहनी नि0- बरगाहपुर टोला मत्तुजोत थाना बृजमनगंज महराजगंज के कब्जे सें 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0,50/24 धारा 60(1) आबकारी अधि0 पंचीकृत कर विधिक कार्यवाही कि गयी।
*थाना पुरन्दरपुर द्वारा की गयी कार्यवाही*-अभियुक्त, निर्मला पत्नी रोहित साहनी नि0- खुर्रमपुर टांगिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज के पास सें 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0, 31/24 धारा,60(1) आबकारी अधि0 पंचीकृत कर विधिक कार्यवाही कि गयी।





*थाना परसामलिक द्वारा की गयी कार्यवाही*- अभियुक्त.नघई पुत्र प्रभु निवासी कोहरगड़डी थाना परसामलिक जनपद महराजगंज के पास सें 45 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/24 धारा, 60/63 आवकारी अधिनियम पंचीकृत कर विधिक कार्यवाही कि गयी ।


*थाना परसामलिक द्वारा की गयी कार्यवाही*-अभियुक्त. रियाज उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र मोहम्मद सागीर निवासी निपनीया थाना परसामलिक महराजगंज के द्वारा हिरो स्पेलेण्डर प्लस मो0सा0 चेसिस नं0.MBLHAR089HHD46073 के चोरी करके नम्बर प्लेट व इन्जन नम्बर परिवर्तन करके चलाने के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0,15/24 धारा,41/411/467/468/420 भादवि अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कि गयी ।
9. विवेचनाओं का निस्तारण- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल- *22* विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।
10. जनपद में 09/10.02.2024 को विभिन्न अपराधों में कुल- *28* अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

ओटीपी नंबर भेज खाते से लाखों की निकासी: कोतवाली फरेंदा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग

शादी शुदा प्रेमी जोड़ा सुरक्षा को लेकर पहुंचा थाना

भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुआ “शक्ति वंदन अभियान” का जनपद स्तरीय कार्यशाला

जातीय जनगणना कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

सीडीओ ने शोहरतगढ़ ब्लाक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

धर्म रक्षा मंच में तत्वाधान में होगा कुश्ती दंगल का आयोजन देश विदेश के मशहूर पहलवान होंगे सम्मिलि

हल्लौर में इमाम मूसा काज़िम की शहादत पर निकला जुलूस



11.यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग

जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर *134* वाहनों का चालान किया गया ।

Leave a Comment