परसा मलिक पुलिस ने 45 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ एक ब्यक्ति को सघन जांच में पकड़ा-आबकारी एक्ट का केस दर्ज

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक



पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन के क्रम में भारत नेपाल सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण मे थाना परसामलिक पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / रोकथाम अवैध तस्करी /चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति के दौरान ग्राम कोहरगड्डी के पास से 01 नफर अभियुक्त नघई पुत्र प्रभु निवासी कोहरगड्डी थाना परसामलिक जनपद महराजगंज को मय 45 शीशी अवैध नेपाली शऱाब के पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 16/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

इस खबर को पढ़ें




*बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम* –
1- हे0कान्स0 नरसिंह सिंह
2- कान्स0 दीपक प्रसाद

*बरामदगी विवरण-* 45 शीशी अवैध नेपाली शराब

Leave a Comment