गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन बज्र के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज अतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निचलौल के नेत्तृव में दिनांक 07.02.24 को मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लगाया गया था।
जिसके क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेंगहिया गांव के कब्रिस्तान वाले रास्ते पर बसवाड़ के पास से समय करीब 11.10 बजे वांछित अभियुक्त सदरे आलम पुत्र स्व0 मोलई अंसारी निवासी ग्राम शितलापुर खेसरहा टोला किशुनपुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र 27 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पता
इटवा पुलिस ने छह विकेट से लेखपालों को हराया:राजस्व टीम पर भारी पड़ी पुलिस टीम सभी खबरों को पढ़ें
कॅरोना ने पहले छीना पति तो आदमखोर कुत्तों ने ले ली बिटिया कि जान:ब्रेकिंग न्यूज सिद्वार्थनगर यूपी
1. सदरे आलम पुत्र स्व0 मोलई अंसारी निवासी ग्राम शितलापुर खेसरहा टोला किशुनपुर थाना निचलौल जनपद महाराजगंज उम्र 27 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 नीरज यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
2. का0 जितेन्द्र यादव
3. का0 आशुतोष सिंह