परसामलिक पुलिस वाहन जांच के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक युवक को दबोच लिया: आवश्यक कार्रवाई कर भेजा जेल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
परसामलिक।
स्थानीय पुलिस ने गस्त के दौरान बाइक चेकिंग के क्रम में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया की सेवतरी चौकी प्रभारी ओमजीत पटेल, हेड कांस्टेबल अमरजीत व अजीत कुमार यादव के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त पर थे। इसी दौरान सेवतरी टोला परसा नवनिर्मित एसएसबी रोड के पास बाइक चेकिंग के क्रम में रियाज ऊर्फ रियाजुद्दीन पुत्र मोहम्मद सागीर निवासी निपनिया थाना परसामलिक को चोरी की स्पेलेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भारत नेपाल मैत्री महोत्सव का शुभारंभ आज:https://youtu.be/bA9Zb-E5PnY?feature=sharedhttps://youtu.be/bA9Zb-E5PnY?feature=shared

कॅरोना ने पहले छीना पति तो आदमखोर कुत्तों ने ले ली बिटिया कि जान:ब्रेकिंग न्यूज सिद्वार्थनगर यूपी

ओदही कला ने अमहवा को चार रनों व कम्हारिया ने बेनीनगर को सात रनों से हराया

राम शंकर मिश्र की स्मृति में बुद्ध विद्या पीठ पीजी कालेज में वार्षिक क्रीड़ा का हुआ आयोजन:कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया उदघाटन

Leave a Comment