गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
परसामलिक।
स्थानीय पुलिस ने गस्त के दौरान बाइक चेकिंग के क्रम में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया की सेवतरी चौकी प्रभारी ओमजीत पटेल, हेड कांस्टेबल अमरजीत व अजीत कुमार यादव के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त पर थे। इसी दौरान सेवतरी टोला परसा नवनिर्मित एसएसबी रोड के पास बाइक चेकिंग के क्रम में रियाज ऊर्फ रियाजुद्दीन पुत्र मोहम्मद सागीर निवासी निपनिया थाना परसामलिक को चोरी की स्पेलेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
कॅरोना ने पहले छीना पति तो आदमखोर कुत्तों ने ले ली बिटिया कि जान:ब्रेकिंग न्यूज सिद्वार्थनगर यूपी
ओदही कला ने अमहवा को चार रनों व कम्हारिया ने बेनीनगर को सात रनों से हराया