गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज
बैठक में जैविक खेती करने पर दिया गया जोर
पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति और राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण एवं विकास बैंक महाराजगंज के द्वारा परिवर्तित सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत गठित स्वर्ण किसान फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड मिठौरा की बोर्ड की मासिक समीक्षा एवं नियोजन बैठक अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय की अध्यक्षता एवं जिला विकास प्रबंधक कृष्ण कुमार की उपस्थिति में आयोजित की गई।
जिसके तहत अभी तक कुल शेयर धारकों की संख्या 325 एवं शेयर राशि 6 लाख रुपए हुए हैं। इसी क्रम में आगे की योजना पर चर्चा करते हुए जैविक कृषि खेत से लेकर प्लेट तक करने हेतु प्रयास एवं वर्मी कंपोस्ट की बाजारीकरण, राइस मिल प्लांट लगाना, तिलहन एवं मिलटटस उत्पाद पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। कंपनी का लक्ष्य है कि वर्ष 2024-25 में 25 करोड़ का व्यवसाय करना।
इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक कृष्ण कुमार ने कहा प्रशासन स्तर से हर प्रकार के सहयोग मिलेंगे और आप लोग ज्यादा-से-ज्यादा किसानों को एफ पी ओ में शामिल कर प्राकृतिक खेती की ओर जावें।
इस अवसर पर पी जी एस एस के डोमेन एक्सपर्ट अब्दुल हमीद एवं श्रवण कुमार ने शेयर सदस्यता, नियमित बैठक करने और दस्तावेजीकरण पर बल दिया। बैठक में कंपनी के निदेशक नागेंद्र पांडेय , वकील, राजेश पटेल ,सी ई ओ ,रिसोर्स पर्सन, अब्दुल हमीद, श्रवण कुमार उपस्थित रहे।