गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
तस्करी के लिए रखा लावारिश अवस्था में 131 बोरी धान बरामद
परसामलिक।
स्थानीय थाना अंतर्गत सेवतरी चौकी पुलिस ने गस्त के दौरान सीमा के समीप तस्करी के जरिए सीमा पार भेजे जाने के लिए रखा 131 बोरी धान बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया की सेवतरी चौकी प्रभारी अमजीत पटेल मय हमराह हेड कांस्टेबल अमरजीत कुमार व रामगनेश प्रसाद के साथ बीती देर रात गस्त पर थे इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर सेवतरी से तस्करी के जरिए नेपाल भेजे जाने के लिए लावारिश अवस्था में रखा 131 बोरी धान बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी