ग्राम प्रधान प्रभु दयाल बर्मा ने गांव के 25 गरीबों को सौंपा कंबल: गरीबों के चेहरे खिले

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

क्षेत्र के ग्राम पंचायत के प्रधान गांव के गरीब परिवार को ठंडक से बचाव के लिए दो दर्जन से अधिक गरीब के परिवार को कंबल सौंपा ।जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा खुर्द के प्रधान प्रभु दयाल बर्मा व परिजनों ने शनिवार को दिन में ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन पर गांव के गरीब, निराश्रित,दिव्यांग व बेवा महिला समेत लगभग 25 लोगों को कंबल ठंडक से बचाव के लिए सौंपा ।गरीबो के हाथ कंबल मिलते ही चेहरे खिल उठे।

Leave a Comment