सोनचिरैया गांव के एक ब्यक्ति का मिला गांव के बाहर बाग में मिला पेड़ से लटकता संदिग्ध परिस्थितियों में शव: पुलिस ने लिया कब्जे में शव

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक





कोल्हुई क्षेत्र के सोनचिरैया गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटकता मिला है।जानकारी के अनुसार अश्वनी रॉय उम्र करीब 45 वर्ष सुबह घर से निकला था।

दोपहर में खेत मे काम करने जा रहे लोगो ने देखा कि मफलर के सहारे उसका शव लटका हुआ है।इसकी जानकारी उसके घर वालो को दिया।मौत की खबर मिलते ही पत्नी बदहवास हो गयी और बच्चों का भी रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस शव को नीचे उतरवाया ।एसओ दिनेश गौंड ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

डीएम महराजगंज आईटीआई पालिटेक्निक कौशल विकास मिशन समेत सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक प्रगति का जाना हाल

Leave a Comment