Search
Close this search box.

धानी ब्लाक के कानापार ग्राम पंचायत का मिला अधूरा जनसूचना में नकल:शिकायत कर्ता जांच अधिकारी पुनः जांच कराने की मांग-क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाया प्रधान पर विकास के लिए आए धन का दूर उपयोग का आरोप

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

ग्राम सभा कानापार जनसूचना पूरा न अधूरा नकल मिलने से जांच अधिकारी शिकायत कर्ता अग्रिम जांच मांग


धानीबाजार स्थानीय क्षेत्र पंचायत धानी के ग्राम सभा कानापार में विकास कार्यो के बारे में जनसूचना अधिकार नियम के तहत जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मागा है ।जिसकी जांच जिला पिछड़ा प्रकोष्ठ अधिकारी एवम् सहायकअभियांत्र नलकूप ने जांच किया ।शिकायतकर्ता के बिन्दुवार विकास की जानकारी का ब्यौरा नही होने से जांचकर्ता ने दुबारा से बिन्दुवार पत्र लिखने को कहा गया है ।

शिकायतकर्ता द्वारा फिर से पत्र लिखकर जानकारी मांगी गयी है । बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत कानापार में विकास के लिए आये धन का दुरुपयोग ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है ।जिसकी जनसूचना तथा जांच की मांग जिलाधिकारी से क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय यादव द्वारा किया गया है ।

डीएम महराजगंज आईटीआई पालिटेक्निक कौशल विकास मिशन समेत सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक प्रगति का जाना हाल

https://youtu.be/IQmyZHyUQaQ?feature=shared

Leave a Comment