लगातार बरसात से धंसी सड़क, आवागमन बाधित
बांसी
नगर की कई सड़के हुईं जलमग्न
बांसी।लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे के राप्ती पुल के समीप हनुमानगढ़ी मंदिर से नगर पालिका कार्यालय होते हुए मंगल बाजार जाने वाली सड़क रेगुलेटर के निकट धंस जाने से चार पहिया व भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है ।इसके अलावा कई वार्डो की सड़को में जलभराव हो गया है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है।
36 घंटे लगातार हुई बारिश से लोगो का जनजीवन प्रभावित हो गया है ।हनुमानगढ़ी से मंगल बाजार जाने वाली सड़क रेगुलेटर के पास सड़क पानी के बहाव से सड़क धंस गई है और सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई है । शनिवार की सुबह बैरिकेडिंग लगाकर पैदल व बाइक को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है । इसके अलावा तहसील कार्यालय परिसर, मुंसिफ कोर्ट परिसर व प्रतापनगर , इंदिरा नगर ,पटेल नगर ,अकबर नगर वार्ड की सड़को में जल भराव हो गया है ।जिससे राहगीरों को काफी दुश्वारी हुई ।लोगो को पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है ।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर