जिलाधिकारी ने नगर खजुरिया व वीर सावरकर नगर का किया निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने नगर खजुरिया व वीर सावरकर नगर का किया निरीक्षण*
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने नगर पालिका परिषद, सिद्धार्थनगर के वार्ड नं0-14 वीर सावरकर नगर तथा खजुरिया रोड निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्ड नं.-14 वीर सावरकर नगर तथा खजुरिया रोड में जल निकासी के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खजुरिया रोड पर गड्ढों में ईट के टुकड़ों को डलवाने का निर्देश दिया जिससे जल निकासी हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया जिन वार्डो में जल भराव है वहां पर नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करे।


इस अवसर पर  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर विन्ध्याचल आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared