*रामजानकी एवं शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा*
इटवा। स्थानीय कस्बे के बिस्कोहर मार्ग पर स्थित रामजानकी एवं शिव मंदिर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए राप्ती नदी डुमरियागंज घाट पर जल भरने के लिए कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
इसके लिए यज्ञाचार्य ओम प्रकाश तथा यजमान सुनील जायसवाल की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में भारी संख्या में बच्चे, महिलायें व पुरुष वर्ग के लोग हर हर महादेव तथा जय श्रीराम का नारा लगाते हुए इटवा कस्बे में चारो मार्ग पर भ्रमण करने के बाद राप्ती नदी डुमरियागंज घाट पर पहुंचे।जहां पर वैदिक मंत्रों के उच्चारण से कलश में जल भरकर वापस मंदिर में लाकर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया।
इस कार्यक्रम में पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश शुक्रवार को,वेदी पूजन व जलाधिवास शनिवार को होगा।अरनी मंथन व अन्नादिवास रविवार को ,फलाधिवास व पुष्पढिवास सोमवार को होना तय है।नगर दर्शन एवं मूर्ति मिलाप मंगलवार को होगा।प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं भंडारा के साथ बुधवार को इसका समापन है। यज्ञ के अवसर पर प्रतिदिन शाम को वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक अलोकानन्द द्वारा प्रवचन भी किया जायेगा।
माल गोदाम श्रमिकों की मांगों को जगदंबिकापाल ने संसद में उठाया
इस अवसर पर यजमान के अलावा पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल, मुनेश्वर जायसवाल, अनिल जायसवाल, यदुबीर जायसवाल, अयोध्या , ओम छापड़िया,जे पी आग्रहरी, माधव यादव,किशन जायसवाल, बृजेश सहित भारी संख्या श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।