गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज
महराजगंज । फरेंदा बिना ओटीपी बताए एक व्यक्ति के खाते से एक लाख से अधिक की रकम उस के विभिन्न खाते से निकाल लिया गया। इसकी जानकारी पीड़ित ने 1930 नं० पर तथा संबंधित बैंकों को दे दी है। परंतु उस की रकम वापस दिलाने में सब नाकाम हैं।
गायत्री महायज्ञ का बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निकला कलश शोभायात्रा
अमित कुमार मद्धेशिया पुत्र रामचन्द्र मद्धेशिया निवासी वार्ड नं0 17 लाजपत नगर आनन्दनगर निवासी ने फरेंदा थाने में तहरीर दी है कि उस के मोबाइल 8400969274 पर 05 फरवरी 24 को शाम करीब 06:45 पर मो० नं09392226974 से O.T.P आया। परंतु अपना ओ०टी०पी० किसी को न ही बताया और न ही दिखाया फिर भी उस के भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड नं 4335888765185224 से 48,960 रू0 व एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड नं0 4400060114182449 से 48,960 रू0 व इन्डो सेन्ड क्रेडिट कार्ड नं० 5244805019455101 से 30,000 रु0 निकाल लिया गया।
पीड़ित अमित कुमार ने कोतवाली फरेंदा में तहरीर देकर विधिक कारवाई की मांग किया है।
बस्ती में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू – डीएम अंद्रा वामसी