*जुगडिहवा ने धन्धरी कला को तीन रनों से हराया। सुधीर मैन ऑफ द मैच*
बानगंगा।झरूआ किक्रेट कल्ब टूर्नामेंट भैलोजी गावं के मैदान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पहला मैच धन्धरी कला व जुगडिहवा टीम के बीच खेला गया। धन्धरी कला की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।और जुगडिहवा की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।जुगडिहवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। जबाब में धन्धरी कला की टीम ने 8 ओवर में 8 विकेट कें नुकसान पर 106 रन हीं बना सके।
जुगडिहवा टीम ने तीन रनों से धन्धरी कला को हराया। जुगडिहवा टीम के सुधीर ने 54 रनों का योगदान दिया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुबब्सिर हुसेन व मोहन चौधरी ने सुधीर कों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इस दौरान
मुख्य अतिथि मुबब्सिर हुसेन,मोहन चौधरी,कार्यक्रम के संयोजक वीरेन्द्र जायसवाल, क्लब अध्यक्ष नूर मोहम्मद, कमेंटेटर राजेन्द्र चौधरी , स्कोर इमरान चौधरी, उपाध्यक्ष इजहार अली,योगेंद्र जायसवाल,जितेन्द्र,मनीष, घंश्याम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।