आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक*

बानगंगा।मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम चरण -2 टाइम सेंटर फॉर लर्निंग संस्था उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम में बच्चों को किया गया जागरूक।


बुधवार को कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम चरण 2 टाइम सेंटर फॉर लर्निंग संस्था उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्धारा फायर स्टेशन सिद्धार्थ नगर से हेड कांस्टेबल अशोक पंडित ने छात्र छात्रों को आग से बचाव के उपाय, एलपीजी गैस का प्रयोग करते समय सिलेंडर से ज्वलनशीलवस्तुओ कों रखें दूर।

हल्लौर में इमाम मूसा काज़िम की शहादत पर निकला जुलूस

बिजली के तारों को घर में ज्वलनशील वस्तुओं को रखें दूर,आग लगने की स्थिति में द्रव, गैस या बिजली के भागों पर पानी का प्रयोग नहीं करना है इसके लिए बालू या धूल का प्रयोग करना है या अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करें।भूकंप से बचाव, सिलेंडर में लगे आग बुझाने के उपाय, सीपीआर पट्टी बांधने का तरीका, स्ट्रेक्चर बनाने आदि से बच्चों को जागरूक किया गया।

इस दौरान हेड कांस्टेबल अशोक पंडित, फायर मैन आदेश कुमार यादव, अनुरुद्ध चन्द्र, चालक राहुल कुशवाहा,धर्मेंद्र कुमार , अनिल तिवारी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमरेश, शिक्षक पवन चौरसिया, शशि यादव, सिद्धार्थ, मनमोहन, राकेश कुमार, सरोज श्रीवास्तवा, रेनू मद्धेशिया, रसोइया हंसा देवी,कोइला,सोनमती, पतिराम आदि लोग मौजूद रहें।

बैदिक मंत्रोच्चार व पूजन कर डीएम सिद्वार्थनगर गुरूवार को दिन में माघ मेला का करेंगे बांसी में शुभारंभ



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment