दुर्गम क्षेत्रों में भी शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है विद्या भारती:हेमचंद्र गुणवत्ता परक शिक्षा के बिना हम विद्या भारती की संकल्पना के अनुसार निर्धारित अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*दुर्गम क्षेत्रों में भी शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है विद्या भारती:हेमचंद्र गुणवत्ता परक शिक्षा के बिना हम विद्या भारती की संकल्पना के अनुसार निर्धारित अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते

ताहिरा अस्पताल प्रबंधन पर मृतिका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की किया मांग: सीएमओ ने मामले को लिया गंभीरता -बोले जांच कर होगी कार्रवाई https://youtu.be/_riF5JxxINY?feature=shared खबर यह भी पढ़ें


सिद्धार्थनगर।पश्चिमोत्तर के प्रदेशों में जो शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं, ऐसे लोगों को कुछ संस्थाएं प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य करती है जिसे रोकने के उद्देश्य से विद्या भारती ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा का विकास करने के लिए संकल्पित है, पश्चिमोत्तर प्रदेशों में बनवासी व जनजातीय समाज के बच्चों के उत्थान व धर्मांतरण को रोकने के लिए विद्या भारती की ओर से शिक्षण केंद्र चलाए जाते हैं।उन केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें जागरूक बनाया जा रहा है,जिससे धर्मांतरण रोका जा सके।

उक्त बातें विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद ने कही। वह अपने प्रवास के दौरान रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार की छात्रों व आचार्यों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती का प्रयास है इन इलाकों के बच्चों को शिक्षित बनाया जाए ताकि वे समाज के दर्पण के रूप में कार्य कर सकें। ऐसे पवित्र काम को पूर्ण करने के लिए विद्या भारती द्वारा छात्रों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों , शिक्षकों व समाज के जागरुक लोगों से धनराशि का समर्पण कराया जाता है।

उन्होंने आचार्यो को संबोधित करते हुए कहा गुणवत्ता परक शिक्षा के बिना हम विद्या भारती की संकल्पना के अनुसार निर्धारित अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते। यह तभी संभव है जब हम अपने विद्यालयों में संस्कारक्षम वातावरण व योजना के अनुरूप गुणवत्ता परक शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सत्र समाप्ति की ओर है दूसरा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इसलिए यह समय काफी मेहनत का होता है।

डबल इंजन की सरकार ने दिया लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर में तेईस लाख का बजट एएनएम सेंटर का निर्माण कराने के लिए: जिम्मेदार सेम ईंट,सफेद बालू समेत लोकल सीमेंट का कर रहे प्रयोग-महराजगंज https://youtu.be/T8RzfE4gN18?feature=shared


अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम केवल शर्मा ने कराया। उक्त अवसर पर शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह ,जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक जियालाल, संतकबीर नगर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश अग्रहरी समेत विद्यालय के आचार्य छात्र भैया बहनों की उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य निमिष शुक्ल ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कान्हा गौशाला का किया भूमिपूजन

Leave a Comment