ताहिरा अस्पताल प्रबंधन पर मृतिका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की किया मांग: सीएमओ ने मामले को लिया गंभीरता -बोले जांच कर होगी कार्रवाई https://youtu.be/_riF5JxxINY?feature=shared

ताहिरा अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप, इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। ईश्वर के बाद अगर किसी को धरती पर रक्षक माना जाता है तो वह है डॉक्टर, इसलिए डॉक्टर को भगवान का दर्जा प्राप्त है। लेकिन अगर यही रक्षक भक्षक बन जाए तो जनमानस का धरती के इस भगवान पर से भरोसा उठ जाएगा। पूरा मामला जनपद बस्ती से है जहां पर ऐसे कलयुगी भगवान रूपी डॉक्टर पर एक बार फिर से उंगली उठी है कारण यहां के एक अस्पताल पर मरीज को ना देखने का परिजनों ने आरोप लगाया है।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी शबनम बानो का हार्ट का इलाज बीते कई वर्षों से ताहिरा हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन कल शाम को अचानक से मरीज शबनम बानो की तबीयत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में उसके परिजनों के द्वारा इलाज कराने के लिए ताहिरा हॉस्पिटल में लाया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज करने से मना कर दिया गया ।परिजन मरीज को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने शबनम बानो को मृत घोषित कर दिया ।जबकि परिजनों का कहना है कि जब वह लोग अपने मरीज को ताहिरा हॉस्पिटल लेकर गए थे तो उनकी मरीज की सांसे चल रही थी।

बेटे दिलशाद ने बताया कि जब हम लोग ताहिरा हॉस्पिटल गए तो हम लोग वहां पर 15-20 मिनट तक खड़े रहे। लेकिन डॉक्टरों द्वारा वहां देखा तक नहीं गया और जब हम लोग रिक्वेस्ट करने लगे तो एक लोग गाड़ी से उतर कर आए और देखें फिर चले गए। फिर जब हम लोगों के द्वारा अपनी मां को सीपीआर आदि उपचार देने की बात करने लगे तो उन्होंने वहां हमें बताया कि डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद नहीं है। जबकि मैंने अपने आंखों से डॉक्टर सुहेल अहमद को वहां देखा था इसके बावजूद मेरे मां का इलाज वहां नहीं किया गया। तब तक वहां मेरी मां की सांसे चल रही थी । कहा अगर डॉक्टर द्वारा समय पर इलाज किया गया होता तो मेरी आज मा जीवित होती।

साथ ही मेरे साथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा मारपीट पर आमादा हो गए । कहने लगे कि जहां शिकायत करनी है करो। वही मृतक्का के पति अफजल खान ने बताया कि उसके पत्नी का इलाज बीते 6 वर्षों से ताहिरा हॉस्पिटल के डॉक्टर सुहेल अहमद द्वारा किया जा रहा था ।बीते 2 फरवरी को हम लोग डॉक्टर सुहेल अहमद को दिखाने आए थे।ताहिरा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर जुबेर अहमद का इस संबध में कहना है की इलाज लखनऊ में किसी अस्पताल में चल रहा था ।जब मरीज उनके यहां लाई गई तो उसका पल्स रेट लिया गया था।

कास्मेटिक की दूकान चलाने वाली महिला का फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव:https://youtu.be/Fhde2vSebBk?feature=shared-इस खबर को भी पढ़ें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ।मामले की जांच की जा रही है ।

https://youtu.be/Fhde2vSebBk?feature=shared: बनरसिहा खुर्द में सार्वजनिक सड़क की जमीन होलिका दहन को लेकर पुलिस बल के साथ हुआ सीमांकन इस खबर को भी पढ़ें

Leave a Comment