एएसपी की रात्रि ड्यूटी में निरीक्षण:खझौला चौकी का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

एएसपी की रात्रि ड्यूटी में निरीक्षण:खझौला चौकी का किया औचक निरीक्षण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद में नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने जब से जनपद की कमान संभाली तब से अपराधियों में दहशत तो देखने को मिली ही साथ ही एएसपी के लगातार थाना, चौकी के आकस्मिक निरीक्षण से काफी हद तक पुलिस प्रशासन पर उठ रही उंगलियों पर लगाम लगी है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु हर संभव प्रयास तथा अभियान चलाकर बस्ती पुलिस की छवि को निखारने का कार्य सुचारू ढंग से कर रहे है।

बीती मध्य रात्रि मुंडेरवा थाना अंतर्गत चौकी खझौला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, फाइलों के रख रखाव समेत साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुए रात्रि ड्यूटी का निरीक्षण किया।

Leave a Comment