*भीषण मंहगाई से देश जनता पूरी तरह से त्रस्त*
इटवा।देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद महंगाई कई गुना बढ़ गई है।बेरोजगारी चरम पर है।जीडीपी के बराबर विदेशी कर्ज पहुंच चुका है।सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हैं।देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है।
उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर बुड्ढी खास तथा बभनी एवं बेलवा में आयोजित पीडीए जन चौपाल में दिया है। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब व नौजवान विरोधी है।खाद्य पदार्थों की बढ़ती महंगाई से गरीब आदमी बहुत परेशान है।सरकारी नौकरी न मिलने से नौजवानों की हालत खराब है।केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर रही है।
समाज को बांटने का कार्य करती है।आम जनता इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से ऊब चुकी है।इसे हटाना चाहती है।।सपा ने अपने कार्यकाल में कन्या विद्या धन,बेरोजगारी भत्ता,डायलव100, 102,108 एम्बुलेंस ,लोहिया आवास, वृद्धा/विधवा पेंशन सहित तमाम कल्याणकारी योजना आम जनता के लिए चलाया था।पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव में घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का कार्य करें। जिससे पार्टी और मजबूत तथा सक्रिय होने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके।
। इसमें विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान, सुरेश पाण्डेय, महासचिव अब्दुल लतीफ, तिलकराम यादव, विजय गौड़, बिहारी यादव, रंगीलाल यादव, महेशदत्त आदि मौजूद रहे।जबकि बेलवा सेक्टर के त्रिमोहानी में जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव, जिला महासचिव कमरुज्जमा खान, भोला यादव सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।