श्याम सुंदर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करे पुलिस: मांग

*श्याम सुंदर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करे पुलिस*

इटवा।तहसील क्षेत्र के ग्राम पचपेड़वा निवासी राम सुमेर का बारह वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर अपने खेत की रखवाली करने गया था।काफी खोजबीन के बाद उसका शव बगल के सागौन के बाग में बरामद हुआ।मृतक के मां की तहरीर पर थाना समय माता कठेला की पुलिस दो व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।


बारह वर्षीय बालक की निर्मम हत्या की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।भारी संख्या में गांव के लोग राम सुमेर के घर पर पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाने लगे। नगर पंचायत इटवा के अध्यक्ष विकास जायसवाल कई पदाधिकारियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कठेला पुलिस से शीघ्र इस घटना का खुलासा करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार है।कानून हाथ मे लेने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी ने कहा यह घटना बहुत दुखद है।दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही शीघ्र होनी चाहिए।जिससे इस क्षेत्र में ऐसी घटना करने का दुस्साहस कोई न कर सके। इस मौके पर भाजपा के इटवा मंडल अध्यक्ष इटवा दीप नारायण तिवारी,प्रमोद पांडेय,प्रभु दयाल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment