अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक तक
*थाना गौरीबाजर पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वादिनी सरोज देवी पत्नी त्रिलोकीनाथ निवासिनी ग्राम देवकुआं थाना थाना गौरीबाजार की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/2024 धारा 363/120बी भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 376डी/342/506 भादवि व 5जी/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोविन्द पुत्र शिव उर्फ शिवचन्द साकिन पोखरभिण्डा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को दिनांक 02.02.2024 गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पाक्सो कोर्ट जनपद देवरिया मे पेशी हेतु लाया गया था, न्यायालय परिसर से अभियुक्त गोविन्द पुत्र शिव उर्फ शिवचन्द उपरोक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर थानाध्यक्ष गौरीबाजार दिनेश मिश्रा की तहरीर पर मु0अ0सं0 60/2024 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष गौरीबाजार मय पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिस दी जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक 03.02.2024 को थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा अभियुक्त गोविन्द पुत्र शिव उर्फ शिवचन्द उपरोक्त को ग्राम सेखुई बगहा टोला थाना गौरीबाजार देवरिया से गिरफ्तार कर करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।