मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*किसान समृद्धि योजना के तहत कराया जा रहा है मेड़बंदी व पक्का कार्य*
सिद्धार्थनगर-सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर ग्रांट टोला चिले दर्रा ग्रांट के कई पुरवे में लगभग 73 हेक्टेयर भूमि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मेड़बंदी व पक्का कार्य कराया जा रहा है।जिससे भूमि अपरदन न हो,ज्यादा से ज्यादा बारिश का पानी इकट्ठा होकर खेत की उर्बरा शक्ति बढ़ा सकें।
ग्राम पंचायत जगदीशपुर ग्रांट टोला चिलेदर्रा ग्रांट के संकट गढ़, मधुबनवा, बहोरी जोत में लगभग 73 हेक्टेयर भूमि पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत मेड़बंदी का कार्य चल रहा है। इस दौरान सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक इंद्रजीत ने बताया कि सरकार की अतिमहत्वा कांक्षी योजनाओं में से एक है।जिससे खेतों की मेड़बंदी हो जाएगी।पानी निकलने के लिए पक्का कार्य (स्ट्रेक्चर) बना दिया जाता है।जिससे जरूरत से ज्यादा पानी हो जाए खेतों में तो उसी रास्ते निकल जाए।मेड़बंदी से भूमि का कटाव कम होगा।ज्यादा पानी रुकने से जलस्तर भी बढ़ेगा।साथ ही साथ खेतों की उर्बरा शक्ति भी बढ़ जाएगी।फसल अच्छी होगी।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।