सेवानिवृत्त को दी गयी विदाई

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*सेवानिवृत्त को दी गयी विदाई



जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सेवा निवृत्त एक एस एम ओ, फार्मेसिस्ट,एक वार्डबॉय और एक स्वीपर कम चौकीदार का विदाई समारोह होटल एस्काई में किया गया।जिसमें जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और रामायण देकर विदाई दी इस अवसर पर मेडिकल अफसर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी सिद्धार्थ नगर कार्यालय के बाबू व फार्मेसिस्ट राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय मोहाना रमेश चन्द्र गुप्त,एस एमओ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिद्धार्थ नगर डा सूर्यभान गुप्त, वार्डबॉय दीनानाथ पांडेय और स्वीपर कम चौकीदार राम पियारे को जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अजय कुमार ने उक्त सभी लोगों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, रामायण आदि देकर सम्मानित किया।साथ ही साथ कई मेडिकल अफसरों ने सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को मोमेंटो अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए विदाई दी।इस अवसर पर डॉ सूर्यभान गुप्त की धर्मपत्नी व फार्मेसिस्ट रमेशचंद्र गुप्त की धर्मपत्नी को महिला डॉक्टरों ने पुष्पगुच्छ व पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।

इस विदाई समारोह में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि नौकरी एक रेल की यात्रा है जिसका स्टेशन जहाँ और जिस समय आ जायेगा।उसे वहाँ उतरना पड़ता है। कोई सेवानिवृत्त कोई नहीं होता है बल्कि उसकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं।ऐसे लोगों को आध्यात्म के तरफ बढ़ने का अवसर मिलता है। इस विदाई समारोह में डॉ राम अजोर ने बाबू रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं जो स्तम्भ की तरह सबको बांधे रहते हैं।

डॉ कविता ने कविता के माध्यम से विदाई गीत गायीं। डॉ वीरेन्द्र कुमार,डॉ अरविंद कुमार मिश्र,जितेंद्र प्रसाद त्रिपाठी,डॉक्टर पिंकेश कुमारी, डॉक्टर विश्वाश कुमार, डॉ अमृत लाल,डॉक्टर नरेंद्र,डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ इतिका सिंह,डॉ कमल दीप,डॉ रत्नेश चंद्रा ने विदाई समारोह को सम्बोधित कर विदाई दी।इसके अलावा
फार्मासिस्ट में प्रेम कुमार पाठक, जावेद ,श्याम करन ,जगदीश प्रसाद प्रजापति,अभय गुप्ता, आदित्य गुप्ता, उर्मिला देवी,चन्दन चौधरी, गणेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment