मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*झरुआ किक्रेट क्लब टूर्नामेंट का फीता काट कर पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन*
बानगंगा- झरुआ किक्रेट क्लब टूर्नामेंट का उद्धघाटन पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्धिवेदी ने किया।डॉ द्धिवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। डॉ सतीश द्धिवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं ने इस ठंड में किक्रेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के युवा किक्रेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।और अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी अपनी टीम को जीत दिलाएं।गनेशपुर व बसन्तपुर टीम के बीच हुआ। गनेशपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर 110 रन का लक्ष्य दूसरी टीम के सामने रखा। जवाब में उतरी बसन्तपुर की टीम आठ ओवर की समाप्ति पर आठ विकेट खोते हुये 63 रनों पर ही सिमट गई।
उदघाटन मैच गनेशपुर ने बसन्तपुर को 47 रनों से हराकर अपने पक्ष में किया। दूसरा मुकाबला जुगडिहवा व अड़वाडीह के बीच हुआ।जुगडिहवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर आठ ओवर खेलते हुए छः विकेट गंवाकर 86 रन बनाया। टीम अड़वाडीह की टीम 70 रन पर आल आउट हो गई। इस दौरान पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्धिवेदी,ग्राम प्रधान विरेन्द्र जायसवाल, टूर्नामेंट अध्यक्ष नूर मोहम्मद, उपाध्यक्ष अजहर अली, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल व ग्रामीण मौजूद रहें।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।