छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती शव
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 शहीद कीर्तिकर नगर निषाद के बड्डीहा टोला में बुधवार की दिन में करीब दो बजे एक युवती का शव घर के कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। मृतका की मां की सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक जांच टीम
टीम ने शव को नीचे उतरवा कर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
थाना क्षेत्र के बड्ड़ीहा टोला निवासिनी 22 वर्षीय कौशिल्या पुत्री रामशब्द निषाद का शव घर के कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ शव पाया गया।
खेत देखकर घर पहुंची मां माधुरी ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा खोलने के लिए दरवाजा पीटने लगी और बेटी को जोर ,जोर से बुलाने लगी कुछ समय तक बुलाने के बाद जब अंदर से दरवाजा नही खुला तो माता माधुरी ने ग्रामीणों को बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से अनहोनी की आशंका जताते हुए दरवाजे को तोडा तो देखा कि बेटी कौशिल्या फंदे से लटक रही थी जिसे देखकर मां जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगी।और सूचना
पुलिस को दिया। सूचना पर आनन फानन में पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र व फारेंसिक जांच टीम ने युवती के शव को नीचे उतरवाया साक्ष्य एकत्र किया। मृतका दो भाई और दो बहन में छोटी थी। बड़ा भाई अंगद अंबेडकर नगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और मझला भाई सुग्रीव चेन्नई में रेलवे में बाबू के पद पर तैनात है। मृतका व उसकी मां घर पर रहती थी। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रूधौली दिनेश चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आने के पश्चात तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।