मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुओं को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
सिद्धार्थनगर महोत्सव के चौथे दिन आयोजित आशा सम्मेलन में आशा कार्यकर्ताओं, संगिनी को उनके कार्य एवं दायित्व के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए मिलने वाले प्रोत्साहन राशि से भी अवगत कराया गया।
एक वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक ब्लाक से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को क्रमश: पांच, दो और एक हजार, जनपद स्तर पर तीन संगिनी को पांच, तीन और दो हजार का पुरस्कार दिया जाता है। इस मौके पर सदर विधायक श्यामधनी राही ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पीएम और सीएम के पहल का जिक्र किया।
इस मौके पर आरसीएच में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉ. संजय गुप्ता समेत ई-संजीविनी में बेहर कार्य करने वाले चिकित्सक बर्डपुर से डॉ. सुबोध चंद्रा, बांसी से डॉ. अश्वनी कुमार और डॉ. रवि सिंह, बसंतपुर से डॉ. राजीव कुमार रंजन, सीएचओ बालेश चौधरी, पूजा सिंह के अलावा
बीते एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों में बेस्ट कार्य करने पर संगिनी में उस्का बाजार की नीलम पांडेय, नौगढ़ से विजय लक्ष्मी सिंह, भनवापुर से आरती देवी को सम्मानित किया गया। जबकि पूरे जिले से आशा कार्यकर्ताओं में विद्या आर्या, सुनीता, गायत्री, गीता देवी, कुसुम, जसमती, अनीता, लक्ष्मी, मीरा, शीला, किसलावती, कृष्णा, प्रतिमा श्रीवास्तव, मीनिका, शांति, पुष्पा, आशा, सरोज, ज्ञानमती, सु़शीला, किरन पांडेय, राधिका, मायावती, सुंदरी, फूलगेना, विजय लक्ष्मी, उर्मिला चौधरी, नीतू सिंह, गुड़िया, गायत्री, रेखा, सरिता, संगीता यादव, दुर्गावती, इंद्रावती, आयशा खातून, उर्मिला, बिंदुमती मिश्रा, करूणा निशा शामिल थी। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सभी से बेहतर कार्य कर जनपद का नाम रोशन करने का आह्वान किया। प्रभारी सीएमओ डॉ. डीके चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून समेत डीपीएम राजेश शर्मा, जिला लेखाकार राजेश मिश्रा, डीबीसीपीएम मान बहादुर, प्रमोद संत, डॉ. लक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित थे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।