जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न

जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सीडीओ जयदेव सीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होने नमामि गंगे, विद्यालयों में नदियों के प्रति जागरूकता, सिंगल यूज प्लास्टिक, नदियों में प्रदूषित सामग्री प्रवाहित ना की जा आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विद्यालयों में नदियों के प्रति जागरूकता की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाय। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर आम जनमानस में जागरूकता अभियान चलाया जाय एवं उनके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाय।


उन्होने टैप्ड व अनटैप्ड नालों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर नदियों में प्रदूषित जल व सामग्री प्रवाहित ना होने पाये। उन्होने नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित विभाग को इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है।

बैठक में डीएफओ जय प्रकश सिंह, एसडीएम/ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, एआरएम आयुष भट्नागर, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, डीएसटीओ ईशा शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

  • *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
    *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू* *देवरिया, (सू0वि0), 17 दिसंबर।* देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मो. इरफान ने जानकारी दी है कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है। इस भर्ती के तहत देवरिया डिपो में कुल … Read more
  • पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम

    *विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ*
    *पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम* *विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान है, जो देश के … Read more
  • *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
    *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार* जनपद देवरिया में गेंदे की खेती किसानों के लिए समृद्धि की एक नई राह बन रही है। अपनी सुंदरता और बहुउपयोगिता के कारण गेंदा फूल न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा है, बल्कि औद्योगिक उपयोग में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही … Read more
  • वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
    मोहम्मद अयूब जिला संवाददाता सिद्धार्थ नगर पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक *वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु*गोल्हौरा। स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने मासिक बैठक एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश महासचिव देशबंधु शुक्ल ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का … Read more
  • संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
    *संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी*गोल्हौरा।बांसी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम आमामाफी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जनहित कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक बक्शी शरद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठित होकर समाज की मदद करें। समाज के किसी भी व्यक्ति की परेशानी को मिलजुलकर दूर किया जा सकता है।प्रदेश व देश बहुत बड़ा … Read more

Leave a Comment