समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता



इटवा समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।राजस्व संहिता ही हमारा धर्म है। शासन की मंशानुरूप सभी योजनाओं को समय से पूर्ण कराया जाएगा।


उक्त जानकारी नवागत उपजिलाधिकारी इटवा राहुल सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक भेंट के दौरान दिया है।उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।घरौनी का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर एग्रीटेक का काम भी समय सीमा के भीतर संपन्न कराया जायेगा।निर्वाचन सम्बन्धी कार्य तेजी से चल रहा है।

कानून व्यवस्था को कायम रखा जायेगा।इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अवश्य की जाएगी।तहसील व थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत न्यायोचित एवं त्वरित तथा पारदर्शिता पूर्वक, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना अनिवार्य है।इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी आम जनता की समस्याओं का न्यायोचित निस्तारण करें। छोटे छोटे कार्यों को लेकर लोगों को बार बार दौड़ाने का काम कत्तई नही होना चाहिए।क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सुबह दस से बारह बजे तक जन सुनवाई के दौरान चेम्बर में मिल सकते हैं।उन्होंने सभी लेखपालों से अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने को कहा है।एसडीएम ने कहा कि सभी कर्मचारी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared