मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*काला नमक गोष्ठी में नहीं दिखे एक भी किसान,खाली पड़ी रही कुर्सियां*
*विभाग को पता ही नही था कि महोत्सव में कराना है कालानमक गोष्ठी*
सिद्धार्थ नगर महोत्सव के दूसरे दिन का कालानमक चावल उत्पादन, विपणन पर गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया।लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि इस महत्वपूर्ण कालानमक गोष्ठी/कार्यशाला में किसान व व्यापारी नही दिखे,सारी कुर्सियां खाली पड़ी रही।
बताते चले कि सिद्धार्थ नगर जनपद को एक जनपद ,एक उत्पाद में कालानामक चावल के लिए चयनित किया गया है। बुद्ध भूमि सिद्धार्थ नगर कालानमक चावल की खुशबू पूरी दुनिया में पहुंचे इसके लिए,मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,जिले के सांसद जगदंबिकापाल,राज्य सभा सांसद बृजलाल हर संभव प्रयास कर रहे है।सिद्धार्थ महोत्सव में दूसरे दिन 11 बजे से 2 बजे तक काला नमक चावल उत्पादन, विपणन पर गोष्ठी/कार्यशाला का समय निर्धारित था।मंच पर कृषि वैज्ञानिक पद्म श्री राम चेत चौधरी,जीएम डीआइसी दया शंकर सरोज,श्रीधर पांडेय,अभिषेक सिंह,महेंद्र नाथ पांडेय,अंशुमान उपाध्याय,विकास उपाध्याय मौजूद थे,और दर्शक दीर्घा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो व उनके अभिभावकों के अलावा न तो कोई अधिकारी दिखे और न ही कोई किसान व व्यापारी दिखे।यह पहला अवसर था कि कालानमक गोष्ठी में अधिकारी से लेकर किसान तक नदारद रहे।जब इस संबंध में जीएम डीआइसी दया शंकर सरोज से बात की गई तो उन्होने बताया कि हमे यह मालूम ही नही था कि गोष्ठी कराना है, हमे आज सुबह पता चला है कि काला नमक उत्पादन पर गोष्ठी कराना है।बताते चले कि काला नमक चावल को प्रोत्साहित करना मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
इसके पहले महोत्सव में आयोजित काला नमक गोष्ठी/कार्यशाला में योगी सरकार के कृषि मंत्री आए थे।लेकिन इस बार काला नमक गोष्ठी में अधिकारी, जन प्रतिनिधि,किसान व व्यापारी सभी नदारद दिखे और पूरी कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी।कुल मिलाकर इस बार अधिकारियो की उदासीनता के कारण महोत्सव में कोई रौनक नही दिख रहा है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।