एसपी ने भ्रमण के बृजमनगंज व फरेंदा क्षेत्र के चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया: दिया आवश्यक निर्देश

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान थाना फरेंदा क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी कस्बा फरेंदा एवं थाना बृजमनगंज अंतर्गत चौकी धानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौकी कार्यालय, मेस, बैरक व परिसर का अवलोकन किया गया। उपस्थित नागरिकों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। कस्बा, क्षेत्र में सघन चेकिंग व निगरानी, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग, निरंतर रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग हेतु संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
#UPPolice

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared