क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गोल्हौरा की टीम हुआ विजेता

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गोल्हौरा की टीम हुआ विजेता*

बढ़नी ब्लाक के सिसवां सुरहियानाला मैदान में नवयुवक ग्राम पंचायत क्रिकेट क्लब सिसवा बुजुर्ग द्वारा प्रधान कप के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फाइनल मैच में औदही बनाम गोल्हौरा के बीच मैच खेला गया। जिसमें गोल्हौरा की टीम ने औदही को हरा कर विजई घोषित हुए।

इस मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि प्रधान सिसवा बुजुर्ग रविन्द्र उर्फ लालू यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेल के माध्यम से ही समाज में सामाजिक समरसता स्थापित की जा सकती है।खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोल्हौरा और औदही के मध्य हुआ।जिसमें गोल्हौरा की टीम ने औदही को हराकर विजेता हुए।टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औदही की टीम ने निर्धारित दस ओवरों के मैच में 78 रन बना कर आल आउट हो गए, और गोल्हौरा की टीम को 79 रन बनाने का लक्ष्य दिया।जबाब में गोल्हौरा की टीम ने दो विकेट खोकर 79 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया।

गोल्हौरा की तरफ से हबीब उर्फ धोनी ने 26 रन और दो विकेट लेने पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया।आल ओवर अच्छा प्रदर्शन करने वाले गोल्हौरा के तरफ से विकास दूबे को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजक प्रधान सिसवा बुजुर्ग रविन्द्र उर्फ लालू यादव, इबरार अहमद कुतबुल्लाह गोलू श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, मोनू यादव, पवन मास्टर सहित तमाम लोग रहें।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment