शुक्रवार को सुबह में घर से रानीपुर चौराहा के तरफ जा रहे एक युवक पर मिट्टी व पत्थर गिर जाने के कारण मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । युवक की मौत को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।गांव में मातम छाया है ।
गोरखपुर सोनौली हाइवे का चौड़ीकरण का काम चल रहा है । पुरंदरपुर में ब्रिज का निर्माण होना है ।जिसके लिए पीएनसी कंपनी मिटी व पत्थर का शिलापट्ट समेट सड़क निर्माण के लिए पत्थर भी पुरंदरपुर में हाइवे खुदाई कराकर गिरा दिया है ।
शुक्रवार को सुबह में पुरंदरपुर गांव के रहने वाले राम बहादुर का लड़का विकास 19 वर्ष शुक्रवार को सुबह में लगभग 7बजे हाइवे की सड़क से रानीपुर चौराहा की तरफ जा रहा था की पीएनसी कंपनी के द्वारा हाइवे पर ब्रिज निर्माण के खुदाई कर मिट्टी व पत्थर को गिरा गया है ।जिसके चपेट में आकर विकास का दब जाने से मौत हो गई।
जिसकी सूचना परिजन पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव को दिया सूचना मिलते पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराज भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । युवक के मौंत को लेकर गांव में मातम छाया है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी