गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन:https://youtu.be/cRZqPAF-QMU?feature=shared

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

गोरखपुर


अवधनामा के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अस्करगंज मैदान,कोतवाली के सामने गोरखपुर में शाम 7:30 बजे दिनांक 25 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा।


जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि डा. सत्यम वादा शर्मा,प्रेमनाथ मिश्रा, प्रदीप मिश्रा,संतोष संगम,भावना द्विवेदी, रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, सलीम मजहर गोरखपुरी, श्वेता सिंह विशेन, सबरीन निज़म,अब्दुल्ला जामी, श्रेया शर्मा आदि अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे।यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक मनव्वर रिज़वी ने दिया है।

Leave a Comment