जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस कर्तव्यों का निर्वहन करें: पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस कर्तव्यों का निर्वहन करें*

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर प्राची सिंह ने शुक्रवार की देर सायं को शोहरतगढ़ सर्किल के चारों थानों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने शोहरतगढ़ थाना परिसर में बने नव सुसज्जित प्रभारी कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया।इस दौरान आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को भगवान श्रीराम व माता सीता की मूर्ति भेंट की।विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने कहा कि 22 जनवरी अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर काफी सतर्कता बरतें।

अपराधियों व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।थाना व चौकी पर आए पीड़ित व फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों का पूरे ईमानदारी के साथ निस्तारण करें।छोटी छोटी घटनाओं को नजरअंदाज न करें उसको प्राथमिकता के साथ न्याय करते हुए मामले को हल कराये। निरोधात्मक कार्रवाई करने मे शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर प्राची सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,सीओ शोहरतगढ़ अरुणकांत सिंह, शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय,ढेबरूआ प्रभारी शशांक सिंह, चिल्हिया प्रभारी अमित कुमार,कठेला प्रभारी कन्हैया कुमार मौर्या,उनि हरिओम कुशवाहा,महेश कुमार शर्मा,अमित सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

https://youtu.be/53HE9IU4RrY?feature=shared:35 वर्ष से गोरखपुर सोनौली हाइवे के मोहनपुर ढाला के पटरी पर अतिक्रमण-पीड़ित नहीं घुस पा रहा घर के अंदर, पीडब्ल्यूडी व जिम्मेदार अधिकारियों का लगा रहा चक्कर-देखे पीड़ित योगी सरकार के जिम्मेदार को ताकता रह गया-वैरंग हो गए वापस



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared