22,23 एवं 24 जनवरी को एन0आई0एक्ट की धारा 138 के मामलों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय देवरिया में होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव अशोक कुमार दूबें

*22,23 एवं 24 जनवरी को एन0आई0एक्ट की धारा 138 के मामलों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय देवरिया में होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव अशोक कुमार दूबें*

_*देवरिया(सू0वि0) 20 जनवरी।*_  22,23 एवं 24 जनवरी को एन0आई0एक्ट की धारा 138 के मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में जनपद न्यायालय देवरिया में किया जायेगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक दूबें ने कहा कि विशेष लोक अदालत में एन0आई0एक्ट की धारा 138 के मामलों के निस्तारण हेतु गठित मा0समिति द्वारा सभी सम्बन्धित न्यायाधीशगणों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि आप सभी अपने न्यायालय से एनआई एक्ट की धारा 138 के वादों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। सचिव के द्वारा समस्त संबंधित न्यायाधिशगणों को एनआई एक्ट की धारा 138 के वादों को निस्तारित करने का भी आह्वान किया गया ।

https://youtu.be/hDNyLFLJTy4?feature=shared:गांव गौहरपुर के एक ब्यक्ति को गांव के डाक्टर ने लगाई सूई:शरीर में फैला इंफेक्शन-पीड़ित बेटा ने सीएमओ समेत उच्चाधिकारियों से की कार्रवाई की मांग-एसीएमओ बोले
*


*

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared