*वंचित पात्रों को लाभ दिलाने के लिए चलाई जा रही संकल्प यात्रा*
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्रों को इसका लाभ दिलाने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। सांसद जगदम्बिका पाल ने इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरीजोत एवं बेलहसा सिकरी मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर दिया है।बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से भारत चौमुखी विकास कर रहा है।पूरे विश्व मे देश का सम्मान बढ़ा है।
https://youtube.com/@purvanchalbulletin8345?feature=shared
सरकार ने गरीबों के लिए तमाम योजना चलाया है। जिसमे आवास , शौचालय, विजली कनेक्शन, फ्री गैस कनेक्शन ,किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि शामिल हैं।इन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्रों को उनके गांव में इसका लाभ दिलाने के लिए ही यह यात्रा आयोजित की गई है।विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है। आंगनवाड़ी के स्टाल पर पहुंच कर उन्होंने गर्भवती धात्री महिलाओ की गोदभाराई एवं छोटे बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों की निःशुल्क जाँच कर दवा का वितरण किया । इस कार्यक्रम में राधे रमन त्रिपाठी, बीरेंद्र यादव,राजू कसौधन,राघवेंद्र सिंह, लवकुश ,बरसाती यादव,राम निवास उपाध्याय,जगमोहन आर्या, राज बहादुर यादव, सागर चौधरी,चिनकू यादव,कुलदीप द्विवेदी,सुधीर त्रिपाठी, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जिला सवाददाता-मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।