*श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का यह शुभ अवसर लाखों रामभक्तों के बलिदान का परिणाम*
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार से प्रधानाचार्य राम केवल शर्मा की अगवाई में विद्यालय के छात्रों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ ने प्रभु श्री राम की झांकी के समक्ष प्रभु की आरती के पश्चात कर किया।
यात्रा में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार से सिद्धार्थ चौक होते होते हुए हाइडिल तिराहा से वापस होकर नवीन सब्जी मंडी, सिंहेश्वरी मंदिर स्टेशन रोड होते हुए विद्यालय परिसर में समापन किया गया। यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।
यात्रा में छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ता व राम भक्त सम्मिलित रहे। प्रचारक दीनानाथ ने कहा कि राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का यह शुभ अवसर लाखों रामभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप फलीभूत हुआ है। यह सनातन है, जिसका न कोई आदि है ना कोई अंत है। सनातन ही सत्य, शाश्वत है जिसके नेतृत्व में पूरा विश्व चलेगा।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामलला नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा जिसका पूरा विश्व साक्षी बनेगा।अयोध्या से आये पूजित अक्षत, पत्रक और राम का चित्र निमंत्रण स्वरूप घर-घर पहुंचाया है। संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अक्षत कलश के पूजित अक्षत को पहुंचाने का काम किया। अपनी जिम्मेदारी संघ कार्यकर्ता बखूबी निभाने के लिए संकल्पबद्ध है।
यात्रा में विद्यालय के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अजय कुमार कसौधन, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू चौहान, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष महादेव प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाहक अविनाश जायसवाल , डॉक्टर शक्ति जायसवाल, अनूप पाठक, विनायकांत मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुधाकर नाथ तिवारी समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।