भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में गजब का दिख रहा हर्षोल्लास: जयकारा के साथ कलश यात्रा, शोभायात्रा निकाला

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर



इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित खुनुवा बाजार में 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में खुनुवा बाजार व क्षेत्र के ग्रामीणों ने जगह-जगह कलश यात्रा और शोभा यात्राएं निकाली।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान सचमुच तिवारी,प्रभुदयाल गुप्ता, प्रर्मिला मिश्रा, शिव कुमारी तिवारी, शीला देवी,नेमा गिरी, सरस्वती, सुभावतीदेवी,सोनम मोदनवाल, प्रियंका गुप्ता, सलोनी कसौधन,रीता पाण्डेय, राधेरमण,अशोक मिश्रा,राम अवतार, अभिषेक उपाध्याय, प्रवीण तिवारी, गणेश गिरी,रामनेवास, प्रमोद तिवारी,दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment