*हांड कँपाने वाली ठंड व गलन ने जिले को हिलाया*

घने कोहरे के बीच हाड़ कँपाने वाली घातक ठंड व गलन ने पूरे जिले को काँपने पर विवश कर दिया।सभी लोग हिल गए और जितना भी कपड़ा था,सभी धारण कर लिए।सभी लोग घरों में अलाव जलाकर आग सेंकते रहे।बहुत से लोग घर में रजाई ओढ़कर दुबके रहे।बाहर जाने वाले लोगों की हड्डियां तक काँपती रही।
आज बहुत ही घातक ठंड व गलन से पूरा जिला काँपता रहा।ऊपर से घने कोहरे,तेज बर्फ़ीली हवाओं व सुबह पड़ रही बर्फ़ीली फुहारों ने हर शख्स को हिलाकर रख दिया।बाहर कोहरे व तेज हवाओं से लोगों का कलेजा तक काँपता रहा।हवाएं मानों हड्डियों तक को चीर रही थी।लोग रास्तों पर जल रही अलाव के इर्दगिर्द बैठकर आग तापते रहे।अलाव ने लोगों को काफी राहत दिया।गली मुहल्लों में भी अलाव जलता नजर आया,जहाँ लोग आग सेंकते नजर आए।बहुत से लोग दुकानों के सामने गत्ता जलाकर सेंक रहे थे।दुकानों पर बैठे लोग भी काँपते नजर आ रहे थे।ई रिक्सा चलाने वालों का बुरा हाल रहा।रिक्सा वाले तो मेहनत से रिक्सा खींचते नजर आए।सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोग काँपते हुए सब्जी बेच रहे थे।सभी लोग ठंड व गलन से बेहाल रहे।चाय व गर्म पकौड़ी की खूब बिक्री होती रही।
घरों में लोग हीटर जलाकर आग सेंकते रहे।बच्चों व वृद्धों की काफी देखभाल की जा रही है।उन्हें खूब पहना ओढ़ाकर रखा जा रहा है।ताकि कोई दिक्कत न हो।गलियों में एक तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है औऱ लोग घरों में कैद हैं।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थ नगर

Leave a Comment