*इदरीश पटवारी के जिला उपाध्य्क्ष बनने से पार्टी हुई मजबूत : लालजी यादव*
बांसी।समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मो इदरीश पटवारी का नगर पहुचने पर मंगलवार को पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तथा नगर कार्यालय पर स्वागत सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि मो इदरीश को संगठन का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से जिले मे पार्टी मजबूत हुई है।
नगर पालिका अध्यक्ष व समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव चमन आरा राईनी ने पटवारी को बधाई देते हुए कहा कि इनके मनोनयन से बांसी नगर ,बांसी विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे जिले मे पार्टी मजबूत हुई है।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा मे पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जनजन तक जाकर पार्टी की नीतियों व रीतियों को पहुंचाए।नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपा है।
उस पर मैं खरा उतरे का प्रयास करूंगा तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत बनाने मे अपना पूरा योगदान दूंगा।कार्यक्रम को एडवोकेट नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी ,मो मुस्तकीम खान ,बरकत अली राईनी ,सैयद मोहम्मद कुतुब ,ईश्वर दूबे ,के सी त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कपिलदेव व संचालन अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने किया।इस अवसर पर ओपेन्द्र बहादुर टिनकन सिंह ,महताब आलम सन्नु,बुधिराम प्रजापति ,अरुण गुप्ता ,साकिर अली आदि मौजूद थे।
https://youtu.be/QA5ei3SEgzw?feature=shared
तहसील सवाददाता- अशफाक अहमद बासी सिद्धार्थ नगर